सीएम धामी पहुंचे आरटीओ कार्यालय, अनियमितता मिलने पर आरटीओ को किया सस्पेंड




Listen to this article

नवीन चौहान.
सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक आरटीओ कार्यालय पहुंच गए। यहां अनियिमितताओं मिलने पर उन्होंने तुरंत आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया।

सीएम धामी के अचानक इस तरह आरटीओ आफिस पहुंचने और कार्रवाई करने से विभाग में हड़कंप मच गया।

मुख्यमंत्री की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद विभागीय अधिकारियों में भी हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि सीएम इसी तरह अन्य​ विभागों में भी औचक निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजपुर रोड, देहरादून स्थित आर.टी.ओ. कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यालय में अनुपस्थित मिले।

इस अनुशासनहीनता को देखते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) दिनेश चंद्र पिठोई पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए,

इसके साथ ही परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को अन्य जो भी कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया।