मित्र पुलिस ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को ढूंढ कर परिजनों से मिलाया




Listen to this article

नवीन चौहान.
सोमवती अमावस्या पर अपने परिजनों के साथ हरिद्वार आयी छह साल की एक बच्ची अपने परिजनों से बिछुड़ गई। पुलिस को सूचना मिली तो वह एक्टिव हो गई और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को ढूंढकर उसके परिजनों से मिला दिया।

पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग 10 बजे पानीपत हरियाणा निवासी सोनू ने स्नान मेला ड्यूटी पर तैनात कां0 वाजिद व कां0 नदीम को बताया कि उनकी 06 साल की बेटी कहीं बिछड़ गई है और काफी खोजने पर भी नहीं मिल रही है।

जिस पर ड्यूटी पर तैनात उक्त दोनों सिपाहियों द्वारा बच्ची का हुलिया जान कंट्रोल रूम के माध्यम के सूचना प्रसारित कर खुद ही रोड़ीबेलवाला घाट पर बच्ची को ढूंढने का प्रयास शुरु कर दिया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उक्त बच्ची की तलाश सफल हुई व दोनों जवानों ने बच्ची को परिजनों से वापस मिला दिया।

अपनी बच्ची के सकुशल मिल जाने पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया। दोनों कांस्टेबलों को परिजनों ने खूब धन्यवाद किया। बेटी से मिलकर परिजनों की आंखें नम हो गई।