एसआई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, 9534 पदों के लिए हुई थी परीक्षा




Listen to this article

अनुज सिंह.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) के कुल 9534 पदों के लिए हई भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन (DV) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) के आयोजन के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया है। सभी कैटेगरी के चयन का कटऑफ भी जारी किया गया है।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती की डीवी/पीएसटी व पीईटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपी पुलिस भर्ती रिजल्ट के नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थियों का चयन उनकी श्रेष्ठता एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लागू आरक्षण नियमों के आधीन किया गया है।

यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 की परीक्षा 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी। जिसमें करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।