डीजीपी अशोक कुमार बोले: शिवभक्तों से शालीनता से व्यवहार करें पुलिस




Listen to this article


नवीन चौहान
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कावड़ मेला 2022 को सकुशल संपन्न कराए के लिए मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। हरिद्वार शहर क्षेत्र के बैरागी कैंप, सिंह द्वार, शंकराचार्य चौक, बस अड्डा, ज्वालापुर ,नीलधारा पार्किंग, रोड़ी बेलवाला एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई उनको संबंधित क्षेत्र के जोनल एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को प्रशासन के अधिकारियों से तत्काल आपसी समन्वय बनाते हुए समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। पार्किंग स्थलों पर आगमन एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग एवं पुलिस बल नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। जिससे कि कावड़ मेला की व्यवस्था शुरू से लेकर अंतिम दिनों तक यथावत बनी रहे तथा किसी प्रकार की असुविधा आने वाले शिव भक्तों को ना हो।
मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के ​बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मेला कंट्रोल भवन में जनपद के मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की जिन स्थानों पर ड्यूटी का निर्धारण किया गया है, वह अपनी— अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण विवेकाअनुसार निर्वहन करें। पुलिस फोर्स/ पैरामिलिट्री फोर्स पर्याप्त मात्रा में आवंटित किया गया हैं। जिसे अपने- अपने विवेकानुसारमहत्वपूर्ण स्थानों पर चिह्नित करते हुए नियुक्त करें। किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रतिदिन ब्रीफ करें। शिव भक्तों के साथ शालीनता पूर्ण व्यवहार करें। उन्हें सही मार्ग दिखाते हुए उनके गंतव्य को रवाना करें। शिव भक्तों से किसी भी प्रकार से उलझने की जरूरत नहीं है। वह लोग बहुत दूर-दूर के स्थानों से आते हैं। श्रद्धा भक्ति से उन्हें गंगाजल लेते हुए जो मार्ग प्रस्थान का नियुक्त किया गया है। उसी मार्ग से उनके गंतव्य को रवाना किया जाए जनपद या बॉर्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस एवं पैरामिलिट्री नियुक्त की जाए जो 24 घंटे (round-the-clock) अपने अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर मुस्तैदी से आवश्यक उपकरणों के साथ नियुक्त रहेगी ।उक्त अवसर पर अप्पर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र डीआईजी / एसएसपी हरिद्वार एवं पैरा मिलिट्री के अधिकारी गण व अन्य जनपद एवं गैर जनपद से आए पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहेl