कमिश्नरी के बाहर एक व्यक्ति़ ने आग लगाकर किया आत्मदाह का प्रयास




Listen to this article

योगेश शर्मा.
मेरठ कमिश्नरी पर एक व्यक्ति ने खुद के ऊपर केरोसिन का तेल छिड़कर कर आग लगा कर आत्मदाह का प्रयास किया। कपड़ों में आग लगने के बाद वह जान बचाने के लिए नग्न अवस्था में इधर उधर दौड़ता रहा। इस घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कुछ पुलिस कर्मियों ने लोगों की मदद से किसी तरह उसकी जान बचायी।

यह व्यक्ति नौचंदी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। गंभीर रूप से घायल इस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा और अचानक अपने ऊपर तेल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है।