डीएवी स्कूल के छात्र श्रेयांश का स्टेट के लिए चयन




Listen to this article



नवीन चौहान
सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप हरिद्वार में 30 अगस्त 4 सितंबर 2022 को सिटी स्पोर्टस में आयोजित होगी। जबकि 9 अगस्त से 14 अगस्त अंडर 17 और अंडर 19 लड़के व लड़कियों की प्रतियोगिता काशीपुर में होगी। विकर्टी एकेडमी एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के कोच मंगल सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि मयंक और प्रणव ने अंडर 19 में चयन हुआ है। जबकि यश और श्रेयांस का चयन अंडर 13 में स्टेट के लिए हुआ है। श्रेयांश डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र है। उसके पिता सुनील चौहान खुद बैडमिंटन के खिलाड़ी है। जबकि यश एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल का छात्र है।