पुलिस कार्यालय पहुंचे नवनियुक्त कप्तान अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया




Listen to this article

नवीन चौहान.
शासन द्वारा जारी स्थानांतरण सूची के अनुपालन में IPS अजय सिंह द्वारा मां गंगा से आशीर्वाद लेने उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का चार्ज ग्रहण किया। स्थानांतरण सूची जारी होने से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक S.T.F. की भूमिका का निर्वहन कर रहे अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद पहुंचकर बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अपना कार्यभार ग्रहण किया गया।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा चार्ज ग्रहण करने के उपरांत निम्न तीन बिंदुओं को अपनी प्राथमिकताएं बताया। उन्होंने कहा कि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग पर उनका फोकस रहेगा। संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।