दरोगा जी ने एक साल में नहीं की कोई निरोधात्मक कार्रवाई, हुए लाइन हाजिर




Listen to this article

विजय सक्सेना.
एक साल से चौकी कुंडेश्वरी पर तैनात रहने के बावजूद कोई निरोधात्मक कार्यवाही नहीं करने पर एक उपनिरीक्षक को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने लाईन हाज़िर कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी एक साल से चौकी कुंडेश्वरी में तैनाती के उपरांत कोई भी निरोधात्मक कार्यवाही न करने, विवेवचनाओं को बेवजह लंबित रखने पर उपनिरीक्षक प्रदीप पंत को लाईन हाज़िर किया है।

एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो उपनिरीक्षक निरोधात्मक कार्यवाही नहीं करेगा उसे फील्ड ड्यूटी नहीं दी जाएगी।