हरिद्वार पुलिस के आगे अपराधी हुए पस्त, 5-5 हजार के पांच इनामी पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में जनपद की पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को नेस्तानाबूद करने में जुटी है। पुलिस लगातार वांछित अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। इसी क्रम में थाना पथरी पुलिस ने पांच पांच हजार के पांच इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 01-12-2022 से प्रदेश भर में चल रहे “इनामी अपराधियों के गिरफ्तारी अभियान” में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 इनामी अपराधिय़ों को पकड़ा गया है।

इसी क्रम में हरिद्वार पथरी पुलिस द्वारा दिनांक 10.12.22 की सांय क़ो गोकशी एवं बलवे के मामले में लगातार फरार चल रहे पांच पांच हजार के 5 ईनामी अभियुक्तों को लगातार प्रयास एवं मेहनत से मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है।

इनको मिलाकर उपरोक्त अभियान में अभी तक जनपद पुलिस द्वारा कुल 21 इनामी अपराधियों को पकड़ कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार इनामी अपराधियों का नाम पुलिस ने जब्बार पुत्र जरीफ, हाजी नूर हसन पुत्र हाकिम, छोटा उर्फ मुसर्रत पुत्र मुस्तकीम, मतीन पुत्र शहीद और एक महिला निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी शामिल है।