पत्रकार ने मासूम को सकुशल बरामद कराने और चोरों को गिरफ्तार कराने में निभाई अहम भूमिका





नवीन चौहान
हरिद्वार के एक वरिष्ठ पत्रकार ने मासूम को सकुशल बरामद कराने और चोरों को गिरफ्तार कराने में अहम भूमिका निभाई। बच्चा चोरी करने के बाद आरोपीगण पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी से घबरा गए थे। आरोपियों को अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा था। जिसके चलते आरोपियों ने पत्रकार से मदद की गुहार लगाई और बच्चे को सकुशल सौंपने के लिए फोन किया। पत्रकार नरेश तोमर ने इस प्रकरण की गंभीरता समझते हुए तत्काल एसएसपी अजय सिंह को जानकारी दी और बच्चे के रोड़ीबेलवाला में होना बताया। जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। डीआईजी करन सिह नगन्याल ने खुद पत्रकार के इस कार्य की सराहना की और पुरूस्कार देने की बात की।
हरिद्वार के पत्रकार यूं तो अपनी लेखनी से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का कार्य करते है। पुलिस और प्रशासन के सकारात्मक कार्यो में सहयोग करते है। अपरा​धियों को गिरफ्तार कराने में सहयोग करते रहे है। लेकिन इस बार वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर एक आठ माह के मासूम की जिंदगी को बचाने और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में अपने कर्तव्य धर्म का निर्वहन किया। नरेश तोमर ने बताया कि उसको एक अज्ञात महिला का फोन आया था। उसने बताया कि बच्चा हमारे पास है। लेकिन पुलिस से डर लग रहा है। हमको कोई परेशानी नही होनी चाहिए। नरेश तोमर ने बड़ी ही सूझबूझ से आरोपियों को विश्वास में लिया और एसएसपी अजय सिंह को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो पाई।
वरिष्ठ पत्रकार नरेश तोमर बधाई के पात्र है और न्यूज127 की ओर से उनको शुभकामनाएं है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *