विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कालीमठ पहुंच कर की मां काली की पूजा-अर्चना




Listen to this article

नवीन चौहान.
गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र की समाप्ति के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कालीमठ पहुंचकर मां काली के दर्शन व पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने तिलवाड़ा में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि इस बार बजट सत्र बहुत अच्छा रहा। साथ ही ये भी कहा कि लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने व्यवहार किया, वह उत्तराखंड की संस्कृति नहीं रही है।

उन्होंने कहा कि हो सकता है अन्य राज्यों में ऐसा होता हो, सदन में शांति से विधायक अपनी बात रखने के लिए स्वत्रंत हैं, मगर लोकतांत्रिक तरीके से बहस होनी चाहिए। उन्होंने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे खुद कोटद्वार से विधायक हैं और कोटद्वार को जिला बनाने की मांग कर रही हैं। यदि सरकार गैरसैंण को जिला बनाती है तो उन्हें बहुत खुशी होगी। कहा कि छोटे जिले बनने से विकास की गति भी तेज होगी और जनता को भी सुविधाएं मिलेंगी।