राज्यपाल के दौरे को लेकर कुलपति ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण




Listen to this article

मेरठ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण हुनर से रोजगार कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देर शाम कुलपति डॉ केके​ सिंह व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान कुलपति डॉ केके सिंह ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और कहा कि समय से पहले सभी व्यवस्थाओं का अच्छे से पुन: निरीक्षण कर ले। किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ कुलसचिव डॉ बीआर सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।