धर्मनगरी को अतिक्रमण मुक्त बनायेगी सिटी पेट्रोल यूनिट की टीम




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिये सीपीयू बुधवार से सड़कोें पर मोर्चा संभाल रही है। सड़क किनारे रेहड़ी, लगाकर व फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। सीपीयू पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करेंगी।

0185

धर्मनगरी में सड़कों किनारे रेहड़ी लगाने वाले पूरा अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके चलते दो पहिया और चार पहिया वाहनों को परेशानी से दो चार होना पड़ता है। सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण होने से यातायात वाधित होता है। जनता इससे परेशान होती है। जनता की ओर से कई बार शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को की गई है। पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार वीके ने यातायात को सुगम बनाने और अतिक्रमण मुक्त हरिद्वार बनाने का अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किये है। जिसकी जिम्मेदारी सीपीयू को दी गई है। सीपीयू की टीम इस अभियान को पूरा करने के लिये बुधवार से सड़कों पर उतरेगी। वह रेहड़ी और फुटपाथ पर माल बेचने वालों का कानूनी तौर पर चालान कर कोर्ट भेजेगी।