यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली से प्रभावित होकर संतों ने की हरिद्वार लोकसभा सीट पर संत को टिकट देने की मांग




Listen to this article


नवीन चौहान
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के श्री महंत रूपेंद्र प्रकाश ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर संत को टिकट देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई है। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मसत्ता और राजसत्ता में जनहित को प्राथमिकता दी है तो हरिद्वार से भी लोकसभा में संत ही प्रतिनिधित्व करें।


न्यूज127 से खास बातचीत में महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी जी महाराज अखाड़े का प्रतिनिधित्व करते है। जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी राजनीति में आदर्श स्थापित किया है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया है। ऐसे में हरिद्वार लोकसभा सीट पर संत को टिकट दिया जाना चाहिए। संत धर्म के साथ राजनीति में भी अपने ज्ञान के प्रकाश से जनता का विकास कर सकते है। जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए संवदेनाओं की जरूरत होती है। योगी आदित्यनाथ को आदर्श मॉडल के रूप में संत देखते है। ऐसे में हमारे सभी संतों की मांग है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर संत को चुनाव मैदान में उतारा जाए।

आप पूरा वीडियो देंखे और अपनी राय कमेंट वाक्स में भेजे