मेरठ। विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रतीको के आवंटन के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने आरओ एवं एआरओ को ऑनलाईन फीडिंग के समय सामान्य रूप से होने वाली त्रुटियो के बारे में अवगत कराया तथा ऑनलाईन फीडिंग के समय गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारो की सूची तैयार होने के पश्चात् उम्मीदवारो को निर्वाचन प्रतीक आयोग द्वारा अधिसूचित प्रतीको में से आवंटित किये जायेंगे। निर्वाचन लडने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को आवंटित निर्वाचन प्रतीक का नमूना उपलब्ध कराया जायेगा तथा प्रतीक की प्राप्ति स्वरूप उससे रसीद भी अनिवार्य रूप से ली जायेगी जिसे अभिलेखो में समुचित रूप से रखा जायेगा, साथ ही प्रारूप-13 में निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारो की सूची में प्रत्येक उम्मीदवार के नाम के सामने उस आवंटित निर्वाचन प्रतीक का उल्लेख करते हुये उसे तत्काल संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी, उप जिलाधिकारी सदर ओजस्वी राज, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सरधना, एसीएम संगीता सहित आरओ एवं एआरओ उपस्थित रहे।



 
		
			


