Maa Dhari Devi: केसरिया और पलास के पौधों से रंग बिरंगा होगा मां धारी देवी परिसर, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उठाया जिम्मा




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मां धारी देवी मंदिर परिसर के आसपास सघन वृक्षारोपण का जिम्मा उठाया है। उन्होंने इसके लिए केसरिया और पलास के पौधों के अलावा अन्य पौधों से परिसर को हरा भरा और खूबसूरत बनाने की बात कही हैं

मां धारी देवी मंदिर के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण करने की योजना बनायी गई है। इसके लिए एनएसएस और एनसीसी के साथ ही विश्वविद्यालय और अन्य स्कूल कॉलेजों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

इसके लिए मई में गड्ढे तैयार कर जुलाई में सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। सभी वृक्षों और पौधों की जियो टैगिंग की जाएगी। श्रीनगर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और श्रीनगर व चौरास के प्रबुद्ध लोगों के साथ हुई बैठक में व्यापक वृक्षारोपण की चर्चा की गई।

सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रयासों को सराहा और सहयोग का पूरा आश्वासन दिया। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मां धारी देवी के आसपास सुंदर पौधों के वृक्षारोपण से प्रकृति और भी खूबसूरत नजर आएगी और प्रकृति को इस माध्यम से संरक्षित भी किया जा सकेगा।