नवीन चौहान.
गंग ज्योति सेवा मिशन एवं कृष्ण निवास आश्रम सन्यास रोड़ के अध्यक्ष श्री श्री 1008 स्वामी गिरधर गिरी जी महाराज जी द्वारा टिबडी निवासी एक व्यक्ति को जो कि चलने फिरने में लाचार थे, एक व्हील चेयर भेंट की गई।
इस दौरान अपने संदेश में उन्होंने कहा कि संस्था आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है, इस अवसर पर डॉ. सुशील शर्मा जी (न्यू देवभूमि हॉस्पिटल ), पार्षद निशा नोडियाल जी, वंदना गुप्ता जी, डॉ. समृद्धि, अवधेश यादव जी, डॉ० भव्य नारायण, मनु शर्मा जी, भविष्य गुप्ता जी उपस्थित रहे।
- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन