Rishikesh news: नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता के पिता की ओर से तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस के मुताबिक वादी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी जिसमें उसने अपनी 7 वर्षीय पुत्री के साथ प्रेम राजपूत निवासी गली नंबर-1 हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश के द्वारा अश्लील हरकत एवं छेड़खानी करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई।

प्राप्त की तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 206/23 धारा 376 506 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम प्रेम राजपूत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। अभियोग संबंधित आवश्यक कार्यवाही करते हुए दिनांक 6 मई 2023 को अभियोग उपरोक्त से संबंधित नामजद अभियुक्त को हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम
1- महिला उपनिरीक्षक हेमलता
2-कांस्टेबल संदीप छाबड़ी