नवीन चौहान.
यूपी में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटा दिया गया है। दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
— प्रशांत त्रिवेदी आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे।
— इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया है।
— दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
— कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें सचिव कृषि बनाया गया है।
— लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं।
— इसके अलावा, वाई भास्कर सहारनपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं।
- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम — सांसद त्रिवेंद्र रावत
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस
- सतर्कता का पहला कदम जागरूकता: कुलपति प्रो. हेमलता
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम





