दीपक चौहान
मेला पर्व पर पुलिस डयूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस के दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह मेला क्षेत्रों की निरीक्षण कर जानकारी जुटा रहे है। पर्यटकों और स्नानार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका बेहद खास ख्याल रखा जा रहा है।
एसपी क्राइम रेखा यादव क्षेत्रों का भ्रमण कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया गया है। वीकेंड के चलते हरिद्वार में अप्रत्याशित भीड़ उमड आई है। हरिद्वार के तमाम होटल पूरी तरह से हाउस फुल का बोर्ड लगा चुके है। हरकी पैड़ी पर पैर रखने की स्थिति नही है। भीषण गर्मी होने के चलते दिल्ली, हरियाणा, पंजाब की ओर से वाहनों के आने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार पुलिस गर्मी में भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। वही एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यरत दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। हालांकि सभी पुलिसकर्मी डयूटी पर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है।
पुलिस डयूटी में लापरवाही पर हरिद्वार पुलिस के दो कांस्टेबल सस्पेंड




