नवीन चौहान.
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने चार प्रदेशों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेरठ में बैठक की। बैठक में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और व्वस्था को लेकर मंथन किया गया।
बैठक में यूपी के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के अधिकारी शामिल हुए। इनके अलावा आसपास के जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान भी इस बैठक में मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि कांवड़ यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। सकुशल यात्रा संपन्न कराने के लिए अधिकारी जुट गए हैं।
उन्होंने बताया कि कांवड़ शिविर और रूट डायवर्जन की व्यवस्था पहले से कर दी जाएगी। बैठक में उत्तराखंड के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, आईजी बरेली, आईजी अलीगढ़ सहित कई राज्यों के अधिकारी मौजूद रहे।
- डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में हुआ दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) का भव्य आयोजन
- एकता दिवस पर ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सम्मुख दिखेगी उत्तराखंड की झलक
- CM पुष्कर धामी ने पिथौरागढ़ में 85.14 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
- विधायक आदेश चौहान ने की हाईवे क्रॉसिंग व कनेक्टिंग रोड परियोजनाओं को लेकर एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक
- मदन कौशिक संभालेंगे बिहार में प्रधानमंत्री की जनसभा रैली की कमान





