नवीन चौहान.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के परम पावन अवसर पर प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी के सान्निध्य एवम ओजस्वी मार्गदर्शन में अनंत पुण्यदायी व पतित पावनी, मोक्षदायिनी मां गंगा का पूजन तथा चुनरी अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचीन काल से लाखों करोड़ों श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र हर की पौड़ी, हरिद्वार इस महोत्सव का साक्षी रहा है। इस कार्यक्रम में प्रेरणामूर्ति श्रीजी द्वारा उपस्थित सभी श्रद्धालुओ से विश्व शांति हेतु शुभ संकल्प करवाया गया।

इसके साथ ही गौ, गीता, गंगा के सम्मान की रक्षा तथा मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह के अन्दर संस्कार सिंचित किए गए। सनातन धर्म के जयघोष के साथ ही, गंगा आरती कर कार्यक्रम की पूर्णाहूति हुई।
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान
- विजिलेंस ने ग्राम प्रधान समेत 26 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार से लक्सर तक स्वास्थ्य केंद्रों पर छापेमारी, गायब मिले डॉक्टर तो कही कर्मचारी
- कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे मुख्य सचिव