प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी पहुंचे हरिद्वार, मां गंगा का किया पूजन




Listen to this article

नवीन चौहान.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के परम पावन अवसर पर प्रेरणामूर्ति भारती श्रीजी के सान्निध्य एवम ओजस्वी मार्गदर्शन में अनंत पुण्यदायी व पतित पावनी, मोक्षदायिनी मां गंगा का पूजन तथा चुनरी अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचीन काल से लाखों करोड़ों श्रद्धालुओ की आस्था का केंद्र हर की पौड़ी, हरिद्वार इस महोत्सव का साक्षी रहा है। इस कार्यक्रम में प्रेरणामूर्ति श्रीजी द्वारा उपस्थित सभी श्रद्धालुओ से विश्व शांति हेतु शुभ संकल्प करवाया गया।

इसके साथ ही गौ, गीता, गंगा के सम्मान की रक्षा तथा मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह के अन्दर संस्कार सिंचित किए गए। सनातन धर्म के जयघोष के साथ ही, गंगा आरती कर कार्यक्रम की पूर्णाहूति हुई।