नवीन चौहान.
पुलिस अधीक्षक रेलवेज अजय गणपति कुंभार और अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर स्वच्छ छवि व पुलिस के सहायतार्थ इच्छुक बनाए गए उत्तराखंड रेल प्रहरियों को रेलवे चिकित्सालय के फार्मासिस्ट द्वारा सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा उत्तराखंड रेल प्रहरियों को उनके द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं के संबंध में व कोई घायल व्यक्ति मिलने पर प्राथमिक उपचार कर फर्स्ट रेस्पोन्डर की भूमिका निभाने एवं संदिग्धों की सूचना देने व रेल यात्रियों की मदद करने के संबंध में बताया गया। सभी प्रहरियों को उत्तराखंड रेल प्रहरी के नाम से बने कार्ड भी वितरित किए गए।
जीआरपी के अन्य थाना क्षेत्रांतर्गत भी उत्तराखंड रेल प्रहरी बनाए गए हैं। सभी को उत्तराखंड रेल प्रहरी पहचान कार्ड वितरित किए गए हैं। भविष्य में भी इसी प्रकार से रेल प्रहरियों को जानकारी देने हेतु कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। सभी थानाध्यक्षों को प्रत्येक माह रेल प्रहरियों की गोष्ठी लेने हेतु निर्देशित किया गया है। जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे विभाग व रेल प्रहरियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण की अत्यंत सराहना की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा आगामी कांवड मेले के संबंध में जीआरपी द्वारा की जा रही तैयारियों एवं कांवड मेले के दौरान लगाए जाने वाले पुलिस बल के संबंध में मीडिया को जानकारी दी गई। जीआरपी द्वारा कांवड मेले के दौरान जीआरपी क्षेत्रान्तर्गत तीन जोन (ऋषिकेश, हरिद्वार ,लक्सर) व 6 सेक्टर ( योगनगरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, ज्वालापुर, लक्सर व रुङकी) बनाए गए हैं। संपूर्ण जीआरपी क्षेत्रान्तर्गत कावड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था हेतू अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सम्बन्धित थानाध्यक्ष को जोन प्रभारी व उप निरीक्षक को सेक्टर प्रभारी नामित किया गया है। कांवड़ मेले के दौरान जहरखुरानी, उठाइगिरो, टप्पेबाजों, बच्चा चोर गिरोह व नशे संबंधी आदि अपराधों की रोकथाम आदि के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है।
- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त
- किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध: त्रिवेंद्र
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान