पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त की लापरवाही में तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज




Listen to this article


दीपक चौहान
गुरूवार का दिन पुलिसकर्मियों पर भारी गुजरा। एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया।
विदित हो कि चार जुलाई को को मेट्रो पोलिस सिटी के पास से एक महिला का पर्स लूट कर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार अभियुक्तों ने उपनिरीक्षक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इस दौरान अभियुक्त भी चोटिल हो गए थे। अभियुक्तों के चोटिल होने पर जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था। इनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया था। दिनांक 06/07/2023 को चोटिल अभियुक्त संजय कुमार अस्पताल से फरार हो गया।


जिसकी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल हेम चंद्र, कांस्टेबल कमल सिंह व कांस्टेबल गिरीश चंद्र ने ड्यूटी में बरती घोर लापरवाही व उदासीनता के कारण एसएसपी उधमसिंहनगर ने तत्काल प्रभाव से तीनों कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।जिसकी जांच रिपोर्ट 01 सप्ताह में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त दंडनीय कार्यवाही की जाएगी।