मेरठ।
जनपद के थाना परीक्षितढ़ क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ई-रिक्शा में चार्ज करते समय उतरे करंट की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने ले आई है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सिखेड़ा निवासी अशोक पुत्र ओमप्रकाश अपनी ई-रिक्शा को देर रात घर के सामने रास्ते पर चार्ज कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रह रही बच्ची खुशी (9) पुत्री चतुरसेन रास्ते से जा रही थी। इस दौरान वह रास्ते में खड़ी ई-रिक्शा से टकरा गई, जिस कारण उसे करंट लग गया। वहीं, करंट लगने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन