नवीन चौहान.
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को हरिद्वार जनपद की थाना भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी ने उसके उकसाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस के मताबिक दिनांक 17/11/22 निवासी गांव रसूल पन्हा थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी (उ0प्र०) हाल निवास स्थान अम्बर कॉलोनी भगवानपुर जि0 हरिद्वार के द्वारा संजय पुत्र बादाम सिंह ग्राम गुवाल टोली जि० मैनपुरी पर अपनी पत्नि को फोन पर तथा कमरे पर आकर शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताडित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करवाया गया था। पीड़ित की पत्नी ने दिनांक 16/11/222 को कमरे में पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

अभियुक्त संजय की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे किन्तु गिरफ्तारी से बचने के लिये अभियुक्त लगातार ठिकाने बदल रहा था। माननीय न्यायालय रुडकी द्वारा गैरजमानती वारण्ट प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने दिनांक 07/07/23 को अभियुक्त संजय को थाना क्षेत्र से दबोचा।
नाम पता अभियुक्त
1-संजय पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्वालटोली कोतवाली मेनपुरी जिला मेनपुरी उ0प्र0।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल
2-हे0कानि0 मोहन चौहान
- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन