नवीन चौहान.
तेज बारिश लोगों के लिए आफत और मुसीबत बनती जा रही है। ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के मिस्सरवाला गांव में बारिश से मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान घर में सो रहे दंपति की मलबे की नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई।
मिस्सरवाला गांव में बारिश से गिरे एक मकान में नसीर अहमद शाह (65) और उनकी पत्नी मोहमदी (60) की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव टीम ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
वहीं दूसरी ओर शांतिपुरी में मंदिर की दीवार गिरने से फील्ड के पास लगा हुआ ओपन जिम पूरा क्षतिग्रस्त हो गया।
- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी में जनता संग मनाया इगास-बग्वाल पर्व
- हरिद्वार के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक के बेटे से मांगी 3.5 लाख की रंगदारी, मुकदमा दर्ज
- हरिद्वार पुलिस ही नहीं, अब नगर निगम भी कर रहा ताबड़तोड़ चालान- 3 दिनों में 150 पर कार्रवाई
- सुबह 6 बजे हाइवे पर बंद हो जाएगा भारी वाहनों का आवागमन
- पैतृक संपत्ति विवाद को लेकर थाने में हंगामा- पुलिस ने शांति भंग में 9 लोगों को किया गिरफ्तार





