दीपक चौहान.
किसी काम को शिददत से करने के लिए जुनून चाहिए। जनता को अगर राहत पहुंचाने की मंशा हो तो कुर्सी छोड़कर सड़क पर आना ही होता है। ऐसा ही कुछ एसडीएम पूरण सिंह राणा ने किया। बारिश में पानी के साथ बहकर सड़क पर आए मलबे को हटाने के लिए एसडीएम पूरण सिंह राणा ने हिल बाईपास मार्ग और भीमगोड़ा मार्ग पर सड़क से मलबे को हटाने के लिए नगर निगम और पीडब्लूडी के कर्मचारियों के बीच खड़े होकर कार्य कराया। इसी के साथ सड़क को साफ कराकर यातायात व्यवस्था के लिए सुचारू किया।

एसडीएम पूरण सिंह राणा यूं तो अपने काम में पूरे परफेक्ट है। किसी कार्य को करने की ठान ले तो उसको पूरा करके ही दम लेते है। जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा संजीदा दिखलाई देते है। कांवड़ मेले में उनका उत्तरदायित्व भी ज्यादा ही है। ऐसे में आसमानी बारिश उनको चुनौती पेश कर रही है।

हरिद्वार में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश प्रशासन की पूरी परीक्षा ले रही है। ऐसे बरसात के साथ पहाड़ी से मलबा भी सड़क पर आ रहा है। इसी तरह बाईपास मार्ग की सड़कों सिल्ट जमा हो गई। जिसके चलते जनता का चलना मुश्किल हो गया। लेकिन एसडीएम पूरण सिंह राणा ने एक घंटे तक ख्रुद सड़क पर खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और सड़क को साफ कराने में उल्लेखनी भूमिका निभाई।
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब
- आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल से पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव
- उत्तराखण्ड में लागू “ग्रीन सेस” बाहरी राज्यों के वाहनों से वसूला जायेगा टैक्स
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से — मां मनसा देवी पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी





