मेरठ।
एयर फोर्स में तैनात मॉस्टर आफ वारंट आफिसर की अचानक डयूटी के दौरान तबियत खराब होने के बाद देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक गांव सिवाया में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सिवाया गांव निवासी चंद्रमोहन उम्र 56 वर्ष एयर फोर्स में MOW मास्टर ऑफ वारंट ऑफिसर के पद पर चंडीगढ़ में तैनात थे। वहां वह अपनी पत्नी सुमन के साथ रहते थे। अचानक डयूटी के दौरान उनकी तबियत खराब हो गई। इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया। उनके माता पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। बेटी माधुरी की शादी हो चुकी है जबकि बेटा महिर विहान जर्मनी में पढ़ाई कर रहा है।

चंद्रमोहन के दो भाइयों का देहांत हो चुका है, आज जब सिवाया के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया तब तीन भाई वहां मौजूद रहे। उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे हुए जब अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट लाया गया तो एयर फोर्स के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान भाई कृष्ण कुमार, जगमोहन, सतवीर, पूर्व प्रधान जितेंद्र विहान, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा मनिंदर विहान भराला, विपिन विहान, सचिन विहान, विनोद, बॉबी, समी, विक्की, अमित गुप्ता आदि के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

- हिंदी दैनिक अखबार पथ प्रवाह जनता से सीधा कर रहा सरोकार
- कबाड़ी बाजार में वेश्यावृत्ति के धंधे का खुलासा, 17 महिलाओं को कराया मुक्त
- किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध: त्रिवेंद्र
- 2027 कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी, मुख्य सचिव ने दिये ये निर्देश
- उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का मास्टर प्लान, दुकानदारों के चालान और मुकदमे का प्रावधान