- बाइक सवार युवक ने चूहे को कुचलकर मारा, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवीन चौहान.
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बाइक सवार एक युवक ने अपनी बाइक से चूहे को कुचलकर मार डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आयी और आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूलरूप से रामपुर निवासी जैनुद्दीन है जिसे ममूरा गांव स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली फेज थ्री पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक बाइक सवार युवक एक चूहे को बार बार बाइक का पहिया आगे पीछे कर चूहे को कुचल रहा है।
नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। पुलिस की जांच में पता चला कि वीडियो सेक्टर-66 स्थित मामूरा के खान बिरयानी वाले के पास का है। सोमवार को पुलिस ने खान बिरयानी संचालक के भाई जैनुदीन को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया।

- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले —विपक्ष की परेशानी ‘ईवीएम’ नहीं, ‘घुसपैठिए’
- उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले: भूमि, भवन, शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन और कृषि में बड़ा बदलाव
- बेरहम पति-ससुराल ने नहीं खोला दरवाज़ा, डेढ़ साल के मासूम संग ठंड में तड़पती रही रीटा
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का अभियान, नया कीर्तिमान: हरिद्वार स्वच्छ और क्लीन
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन, गंदगी पर नाराजगी और ठोंका 25,000 का जुर्माना



