अजय चौहान.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। वायनाड से सांसद राहुल की लोकसभा सदस्यता मार्च 2023 में खत्म कर दी गई थी। उन्हें मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया गया था।
दो साल की सजा होने की वजह से संसद से उनकी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। हालांकि, चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने का फैसला दिया है। जिसके बाद लोकसभा में उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है।
हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगायी है, उनके मामले को खारिज नहीं किया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई अभी होगी। राहुल गांधी 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं यह भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद आने वाले फैसले से पता चलेगा।

- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले —विपक्ष की परेशानी ‘ईवीएम’ नहीं, ‘घुसपैठिए’
- उत्तराखंड कैबिनेट के फैसले: भूमि, भवन, शिक्षा, ऊर्जा, परिवहन और कृषि में बड़ा बदलाव
- बेरहम पति-ससुराल ने नहीं खोला दरवाज़ा, डेढ़ साल के मासूम संग ठंड में तड़पती रही रीटा
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का अभियान, नया कीर्तिमान: हरिद्वार स्वच्छ और क्लीन
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन, गंदगी पर नाराजगी और ठोंका 25,000 का जुर्माना



