अजय चौहान.
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। वायनाड से सांसद राहुल की लोकसभा सदस्यता मार्च 2023 में खत्म कर दी गई थी। उन्हें मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया गया था।
दो साल की सजा होने की वजह से संसद से उनकी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी। हालांकि, चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने का फैसला दिया है। जिसके बाद लोकसभा में उनकी सदस्यता बहाल कर दी गई है।
हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगायी है, उनके मामले को खारिज नहीं किया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई अभी होगी। राहुल गांधी 2024 का चुनाव लड़ सकते हैं या नहीं यह भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद आने वाले फैसले से पता चलेगा।

- पेपर लीक प्रकरण में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल पर गिरी गाज
- मंगलौर स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार
- उत्तराखण्ड में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” महाअभियान ने दर्ज की अभूतपूर्व सफलता
- खानपुर बीडीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने की शिरकत
- पेपर लीक प्रकरण में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित