वीके शुक्ला.
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज से सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। थाना थरवई क्षेत्र के हेतापट्टी गांव में रविवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गहनों और कपड़ों की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल से कुछ दूर स्थित चौकीदार की सिर कूंचकर हत्या कर दी, उसकी पत्नी और नातिन पर भी हमला किया गया, दोनों की हालत गंभीर हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
जानकारी के अनुसार थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी गांव में रविवार की आधी रात बदमाशों ने गहनों और कपड़ों की दुकान में लूटपाट के बाद पड़ोस में रहने वाले चौकीदार रामकृपाल पाल (60) की सिर कूंचकर हत्या कर दी। उसकी पत्नी व नातिन को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और एसपी गंगापार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी की।
जिस दुकान में लूटपाट की गई वह संतोष कुमार केसरवानी की है। दुकानदार संतोष कुमार और उसकी पत्नी आरती देवी तथा भाई अशोक कुमार केसरवानी की भी बदमाशों ने जमकर पिटाई की। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गांव में बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद है। घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है।

- गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में डॉ नवनीत बने कार्यवाहक कुलसचिव
- 90 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
- शान्ति व्यवस्था भंग करने पर आमदा तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया
- अवैध रूप से जुआ खेलते और सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार
- 10 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार



