नवीन चौहान.
लोकसभा में राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर जहां भाजपा पर जमकर हमला बोला वहीं उनके संबोधन के बाद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस पर भी उन्होंने जमकर प्रहार कर नेताओं की बोलती बंद कर दी।

अपना संबोधन पूरा करने के बाद राहुल गांधी सदन से रवाना हो गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने वक्तव्य में राहुल पर जमकर हमला बोला। स्मृति ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अभद्रता के इशारे किए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सदन से जाते वक्त फ्लाइंग किस का इशारा कर के गए। बताया गया है कि इस घटना को लेकर भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शिकायत भी की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मृति ईरानी ने सदन में न केवल राहुल गांधी बल्कि कांग्रेस नेताओं पर भी तीखे सवाल कर उनकी बोलती बंद कर दी। उन्होंने कांग्रेस पर महिलाओं के अपमान का भी आरोप लगाया।

- ट्रक ने छीनी मासूम की जिंदगी, बहन जिंदगी-मौत से जूझ रही
- डीएम मयूर दीक्षित से डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मुलाकात
- आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बच्चों को पहनाए गर्म कपड़े और सिर पर रखा हाथ
- ई-डिस्ट्रिक्ट कर्मी की पत्नी का गर्भपात, महिला आयोग से शिकायत
- रानीपुर मोड़ पर खुले में गोबर फेंकने पर नगर निगम ने किया पांच हजार का चालान



