नवीन चौहान.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एंजेंसियों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित एक बड़े आतंकी मॉडयूल का भंडाफोड़ कर पांच आतंकियों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मॉडयूल को अमेरिका में रह रहा गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी व पाकिस्तान से आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा ऑपरेट कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इनका लक्ष्य पंजाब में राजनीतिक और सामाजिक-धार्मिक नेताओं की टारगेट किलिंग कर माहौल खराब करना था।
बतादें इससे पहले रविवार को भी तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई कर आतंकी साजिश को नाकाम किया है।