नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत हरकी पैड़ी पर पर्यटन विभाग की ओर से बनाये गये सुलभ शौचालयों पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिये जाने की शिकायत पर आज हरकी पैड़ी पहुंचे। जिला पर्यटन अधिकारी की उपस्थिति में हरकी पैड़ी चैकी के नजदीक बने दोनो सरकारी शौचालयों को कब्जाधरियों से मुक्त कराते हुए पर्यटन के अधिकारियों को कब्जा दिलाया। उक्त शौचालयों पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर निर्धारित से अधिक शुल्क की वसूली की जा रही थी। वहीं हरकी पैड़ी पर बने होटल ओशो संचालक द्वारा अनाधिकृत रूप् से किये गये निर्माण का मामला सामने आने पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण को उक्त होटल से सटी इस इमारत के अनाधिकृत हिस्से को सीज व ध्वस्त करने के निर्देश दिये हैं। होटल स्वामी मौके पर जिलाधिकारी को प्राधिकरण द्वारा पास किया जाने वाला नक्शा भी नहीं दिखा सके।


