श्रमदान कर उधम सिंह नगर पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

15 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक देशभर में चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयन्ती से पूर्व दिवस पर श्रद्धांजली स्वरूप श्रमदान के रूप में आयोजित विशाल स्वच्छता अभियान “एक तारीख-एक घण्टा” के तहत आज दिनांक 01.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टी सी के निर्देशन में उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन रुद्रपुर परिसर में सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान में जवानों द्वारा भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

“स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकियों, फायर स्टेशन यूनिटों व पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया।