काजल राजपूत.
नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ नई मंडी के नेतृत्व में नई मंडी पुलिस ने छापेमारी की। स्पा सेंटर पर युवक युवतियों के आपत्तिजनक हालत में मिलने की जानकारी सामने आयी है।
छापामारी से मौके पर हड़कंप मच गया। छापे के दौरान स्पा सेंटर में आपत्तिजनक स्थिति में लड़के लड़कियां मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाएंगे। कानून का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।