C.B.S.E 10वीं और 12वीं बोर्ड में नहीं देगा डिवीजन और ​डिस्टिंकशन




Listen to this article

नवीन चौहान.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रतिशत गणना के मानदंडों को स्पष्ट करते हुए एक सूचना जारी की है। परीक्षा उपनियमों का हवाला देते हुए, इस बात पर जोर दिया गया है कि कोई समग्र डिवीजन/डिस्टिंक्शन/एग्रीगेट नहीं दिया जाएगा। यदि किसी स्टूडेंटस ने पांच से अधिक विषय लिए हैं, तो सर्वोत्तम पांच विषयों का निर्धारण करने का निर्णय प्रवेश देने वाली संस्था या नियोक्ता पर निर्भर करेगा।