Madhya Pradesh CM डॉ. मोहन यादव ने PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ली शपथ




Listen to this article

नवीन चौहान.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज विधिवत रूप से पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पीएम के पहुंचने पर मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा।

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव वीर राणा ने शपथ ग्रहण की कार्रवाई शुरू करायी। जिसके बाद डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई। जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद के लिए पद और गोपनीता की शपथ ली। जगदीश देवड़ा मंदसौर के मल्हारगढ़ से विधायक हैं। पिछली सरकार में ये वित्त मंत्री थे।

राज्यपाल ने रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को भी उपमुख्यमंत्री पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पिछली सरकार में विधान सभा चुनाव की आचार सहिता लागू होने के एक महीने पहले ही ये मंत्री बने थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाम चार बजे मंत्रालय के सभी अफसरों की बैठक बुलाई है। इसके बाद पांच बजे कैबिनेट की बैठक होगी।