Naxalite attack: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, एक जवान शहीद दूसरा घायल




नवीन चौहान.
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की घटना सामने आयी है। यहां के नारायणपुर के आमदई माइंस की सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है। नक्सलियों द्वारा किये गए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान बलिदान और एक जवान घायल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइंस में जगह-जगह आईईडी लगाने की नक्सलियों ने चेतावनी दी थी। इससे पहले आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। बलिदान जवान कमेलश साहू जांजगीर चांपा जिले के हसौद गांव का रहने वाला था।

बस्तर के आईजी पी सुंदर राज के मुताबिक नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर क्षेत्र अंतर्गत अमदाई खदान में सोमवार को करीब 11:00 बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट और फायरिंग की। जवाब में सुरक्षा बलों द्वारा फायरिंग की गई। नक्सलियों के हमले CAF के 9वीं वाहिनी का एक जवान आरक्षक कमलेश कुमार बलिदान हो गए। एक जवान आरक्षक विनय कुमार को मामूली चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है। आसपास क्षेत्र में पुलिस बल, डीआरजी और आईटीबीपी द्वारा जांच की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *