SDM Ajayveer Singh ने हरिद्वार के खन्ना नगर से हटाया अवैध अतिक्रमण: Video




Listen to this article

शुभम. हरिद्वार एसडीएम अजयवीर सिंह ने खन्ना नगर के पीछे बनी एक और मजार हटाई गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम अजयवीर सिंह ने अवैध तरीके से बने धार्मिक स्थल को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि लैंड जिहाद के खिलाफ एक और कार्रवाई की गई है। यहां ज्वालापुर क्षेत्र की खन्ना नगर कॉलोनी में एक मकान के पीछे बनी मजार को प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में तोड़ दिया गया है। बताया जा रहा है की मजार कई दशक पुरानी थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल की तैनात रहा। प्रशासन की टीम ने स्ट्रक्चर को हटाकर भूमि को नगर निगम के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान यहां पर आवाजाही प्रतिबंधित रखी गई।