नवीन चौहान, हरिद्वार। सात सालों से फरार चल रहे नकबजनी के आरोपी को एसओजी व पथरी पुलिस की टीम ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एसएसपी की ओर से ढाई हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। पथरी पुलिस ने बताया कि चमन पुत्र राम निवासी बंगाली बस्ती निसारगंज लखनऊ के ऊपर नकबजनी का मुकद्मा दर्ज था। आरोपी चमन साल 2011 से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी की ओर से ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया था। रविवार को आरोपी चमन के देहरादून जनपद के पटेल नगर में होने की सूचना मिली। पुलिस व एसओजी की टीम ने दबिश देकर डांडी चौक से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सात सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर










