युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

युवती को बंधक बनाकर जबरन जिस्मफरोशी के धंधे मे धकेलने वाले आरोपी को खानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस प्रकरण में तीन महिलाओं समेत एक युवक को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। खानपुर थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि जुल्फिकार पुत्र गुलशेर निवासी ईदगाह रोड़ ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी जुल्फिकार ने एक युवती को कई लोगों को बेचा। जिसके बाद युवती से जबरन दुष्कर्म किया गया। इस मुकदमे में आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने ज्वालापुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।