Haridwar news: अवैध खनन पर प्रशासन की छापेमारी से मचा हड़कंप, जेसीबी-डंफर छोड़ कर भागे




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को कुछ दिनों से अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसे देखते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह को अवैध खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे, जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में शुक्रवार की तड़के 6 से 7 बजे की बीच बिशनपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान टीम को देखते ही अवैध खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई, जिसमें कुछ लोग कोहरे का फायदा उठा कर भाग गए, लेकिन टीम की सक्रियता से मौके पर दो जे0सी0बी0, एक डंपर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अवैध खनन में जो भी लिप्त पाया जाये, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। अवैध खनन के विरुद्ध इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी व खनन विभाग से विवेक शामिल थे।