पुलिस को दोनों दोस्तों के चीला जाने की सीसीटीवी फुटेज मिली, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान
नहर में डूबने वाले छात्र को पुलिस को बरामद नहीं कर पाई है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों दोस्तों के चीला बैराज पर जाने की फुटेज पुलिस को मिल गई है। दोस्त के नहर डूबने के बाद दूसरे दोस्त ने एक बाइक सवार से मदद की गुहार लगाई थीं। बाइक सवार ने पुलिस को सूचना नहीं दी। डरा सहमा दोस्त घर आ गया। वह दोस्त के मोबाइल पर फोन लगाकर उसके नहर से बाहर निकलने की उम्मीद में जानकारी जुटाने की कोशिश करता रहा। फिलहाल पुलिस डूबने वाले छात्र को बरामद करने के लिये गोताखोरों की मदद से चीला नहर को खंगाल रही है।
कनखल के जगजीतपुर निवासी शिवम कटियार अपने दोस्त शुभ बाटला के साथ क्रिकेट खेलने के लिये घर से निकला था। क्रिकेट खेलने के लिये दूसरे अन्य दोस्त राजी नहीं हुये। जिसके बाद दोनों दोस्त सेक्टर दो बैरियर के पास मिले। फिर हरिद्वार जीडी अस्पताल के पास एक दोस्त के पास कैमरे की चिप लेने गये। सभी दोस्तों ने चीला बैराज पर घूमने और फोटो खींचने का प्लान बना लिया। जिसके बाद शिवम कटियार स्कूटी चलाने लगा और शुभ बाटला पीछे बैठा हुआ था। दोनों दोस्त चीला बैराज पर पहुंच गये। वहां  शिवम कटियार हाथ धोने के लिये नहर में नीचे की ओर झुक गया। उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नगर में गिर गया।शिवम  ने बचाने के लिये चिल्लाना शुरू कर दिया। शुभ बाटला घबरा गया। उसने सड़क पर राहगीरों से मदद मांगी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां मिला। शुभ बाटला ने बाइक सवार से दोस्त के डूबने की बात बताई। बाइक सवार ने पुलिस से बताने को कहा। लेकिन बाइक सवार और शिव बाटला दोनों ने ही पुलिस को शिवम कटियार के डूबने की सूचना नहीं दी। जिसके बाद शुभ घर आ गया। बीच-बीच में शुभ शिवम के मोबाइल पर फोन लगाने का प्रयास करता रहा। शुभ बुरी तरह से डरा हुआ था। उसकी भूख प्यास बंद हो गई थी। शुभ बाटला के परिजनों ने उसकी उदासी का कारण जानने की कोशिश की। देर रात्रि में शुभ बाटला ने परिजनों ने शिवम के डूबने की कहानी बताई। जिसके बाद शुभ बाटला के परिजन ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे। ज्वालापुर पुलिस ने चीला पुलिस का मामला बताया। इसी प्रकरण में कनखल पुलिस चीला पुलिस की मदद से शिवम बाटला को बरामद करने का प्रयास कर रही है। कनखल एसओ अनुज सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शिवम कटियार के साथ शुभ बाटला के चीला जाने की फुटेज दिखाई दे रही है। दोनों दोस्त चीला साथ गये थे। पुलिस शिवम कटियार की तलाश कर रही है।