राठी की मां राजबाला की निशानदेही पर हथियार बरामद , जानिये पूरी खबर












Listen to this article

नवीन चौहान
बदमाश सुनील राठी की मां राजबाला की निशानदेही पर पुलिस ने नारसन के पास से एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी राजबाला को पुलिस ने सात घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया था। इसके अलावा कई अहम जानकारी पुलिस ने राजबाला से जुटाई है।
गत दिनों रूड़की कोतवाली क्षेत्र के एक चिकित्सक एनडी अरोड़ा को धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगने का प्रकरण सामने आया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सुनील राठी और उसकी मां राजबाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुछ सप्ताह पूर्व पुलिस और एसओजी की टीम ने यूपी के टीकरी स्थिति आवास पर दबिश देकर आरोपी राजबाला को गिरफ्तार कर लिया था। राजबाला को छुड़ाने के लिये काफी संख्या में लोग रूड़की कोतवाली पहुंचे थे। पुलिस ने राजबाला को जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी राजबाला की कोर्ट से कस्टडी रिमांड की गुहार लगाई। पुलिस के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सात घंटे की रिमांड मंजूर की, जिसका समय शनिवार की सुबह नौ बजे से था। जिसके बाद शनिवार की सुबह नौ बजे पुलिस ने आरोपी राजबाला को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी राजबाला ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। आरोपी राजबाला ने नारसन के पास एक जगह पर तमंचा होने की जानकारी भी दी। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिस की टीम राजबाला को लेकर नारसन रवाना हुई और उक्त स्थान से तमंचा बरामद किया है। आरोपी राजबाला से कई अहम जानकारी जुटाई गई है।