नवीन चौहान
कनखल के प्रोपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल व उसके साझेदारों की मुसीबते बढ़नी तय है। आरोपी प्रद्युम्न अग्रवाल ने पीड़ित लोगों को धमकाने के लिये कुख्यात बदमाश सुनील राठी से जेल में मुलाकात कर मदद मांगी थी। जिसके बाद राठी के नाम की धमकी पीड़ितों को दी गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस तफ्तीश में पुलिस को सुनील राठी से आरोपी प्रद्युम्मन अग्रवाल की मुलाकात होने के कई पुख्ता सबूत मिले है।
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के निरंजनी अखाड़ा, अपर स्टोरी मायापुर निवासी अंबरीष कुमार रस्तोगी पुत्र कामता प्रसाद ने कनखल के प्रोपर्टी डीलर प्रद्युम्न अग्रवाल व उसके पुत्र प्रफुल अग्रवाल व साझेदार अमित राठी, राजीव राठी और अंशुल राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। तहरीर में बताया था कि आरोपी ने तीन वर्ष पूर्व करीब 5 करोड़ 11 लाख की रकम प्रोपर्टी में निवेश करने के लिये ली थी। उक्त सभी लोगों ने भरोसा दिया था कि 13 महीने में रकम को दोगुना करके वापिस लौटा देंगे। लेकिन समय बीतने के बाद जब रकम वापिस मांगी गई तो उक्त सभी आरोपीगण धमकी देने लगे। सभी आरोपियों ने बदमाशों से गोली मरवाने की धमकी दी गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की कुंडली को खंगालना शुरू किया तो पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस की विवेचना में सामने आया कि आरोपी प्रद्युम्न अग्रवाल ने यूपी के बदमाश सुनील राठी से जेल में मुलाकात की थी। इस मुलाकात होने के कई पुख्ता सबूत पुलिस को मिल गये है। जिसके बाद पुलिस इस केस की गहनता से विवेचना कर रही है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिस को इस केस में आरोपियों के सुनील राठी से जेल में मुलाकात होने के कुछ पुख्ता सबूत मिले है।
सुनील राठी से प्रोपर्टी डीलर ने की थीं जेल में मुलाकात, जानिये पूरी खबर



