पहले ही दिन अयोध्या में उमड़ी रामभक्तों की भारी भीड़




Listen to this article

नवीन चौहान. अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को इस कदर रामभक्तों की भीड़ उमड़ी की पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। लोगों की भीड़ को संभालने के लिए पुलिस फोर्स को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मंदिर परिसर के पास भीड़ बढ़ने पर हल्की धक्का मुक्की भी हुई। अधिकारियों ने व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स के अलावा अन्य सुरक्षा बलों का भी सहारा लिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आधी रात से ही मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ एकत्र होने लगी और सुबह होते-होते और बढ़ गई जिससे प्रशासन की सांसे फूलने लगी।

इस दौरान कई श्रद्धालुओं को चोट लगने की बात भी सामने आई है। हालांकि, इस दौरान लोगों का कहना था कि वो दर्शन करने के बाद ही वापस लौटकर जाएंगे। सुबह साढ़े छह बजे आरती के बाद मंदिर के द्वार रामभक्तों के दर्शनों के लिए खोले गए।