हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने 126 गरीबों को दिया आशियाना, चेहरे पर मुस्कान




Listen to this article

योगेश शर्मा
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने लाटरी ड्रा के माध्यम से 126 गरीबों को आवास दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए गए 528 आवासों में रिक्त 282 भवनों का आवंटन लाटरी के माध्यम से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान की अध्यक्षता में गठित कमेटी की देखरेख में पारदर्शी तरीके से किया गया। लाटरी ड्रा की वीडियोग्राफी कराई गई। शेष भवनों के लिए आगामी दिनों में लाटरी निकाली जायेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगों के लॉटरी के माध्यम से आज आवास आवंटन हुए उनके चेहरे पर मुस्कराहट देखते ही बन रही थी। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्राधिकरण के सहयोग छत मिल रही है। केंद्र सरकार की इस योजना का हरिद्वार विकास प्राधिकरण पूरी निष्पक्षता के साथ आवंटन कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन नरेश चौधरी ने किया।