हरिद्वार के पुलिस थानों से 27 पुलिसकर्मियों और एक होमगार्ड को मिला सम्मान




Listen to this article


नवीन चौहान
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने हरिद्वार जनपद के विभिन्न थानों में तैनात सर्वश्रेष्ठ पुलिस डयूटी करने वाले 28 पुलिसकर्मियों को सम्मानित और उनकी पीठ थपथपाई। सभी चयनित 28 पुलिसकर्मियों ने जनवरी माह में अच्छा कार्य किया। जिसके चलते उनको पुलिस मैन ऑफ द मंथ के सम्मान से नवाजा गया। मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिसकर्मियों को दिया।

चयनित पुलिसकर्मियों में हरिद्वार कोतवाली नगर से दारोगा यशवीर सिंह और कांस्टेबल सतीश नौटियाल, थाना श्यामपुर से कांस्टेबल तेजेन्द्र, कोतवाली ज्वालापुर से दारोगा रविन्द्र जोशी, कांस्टेबल रोहित बरोडिया, कोतवाली रानीपुर से कांस्टेबल राजेन्द्र और करम सिंह, थाना सिड़कुल से कांस्टेबल सुनील सैनी और गजेन्द्र, थाना कलियर से हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, थाना भगवानपुर से हेड कांस्टेबल सुन्दर, राजेन्द्र वर्मा और थाना पथरी से दारोगा नवीन चौहान कांस्टेबल महेन्द्र पुण्डीर, मुकेश सिंह, सुखविन्द्र, अनिल पंवार और कोतवाली लक्सर
दारोगा रणजीत नौटियाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, थाना बुग्गावाला से कांस्टेबल मनोज यादव, रवीन्द्र भण्डारी, यातायात रुड़की से कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह और होमगार्ड रोहित कुमार, सीपीयू हरिद्वार
से दारोगा सोहन सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, यातायात हरिद्वार
से महिला कांस्टेबल कल्पना गहलौत, सीसीटीएनएस से कांस्टेबल प्रदीप जोशी, सीसीआर हरिद्वार से महिला कांस्टेबल मीना नेगी है। सम्मान समारोह के दौरान एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी/ सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ज्वालापुर/ ऑप्स शांतनु पराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार ,सीओ ट्रैफिक/बुग्गावाला नताशा सिंह, जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।